उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन मे खेलो का नया सविंधान लागू हुवा तो सचिव पद के लिए डॉ विरेन्द्र सिंह रावत दावेदारी करेंगे

12 अक्टूबर 2025 को भारत देश मे फुटबाल का नया इतिहास लिखने जा रहा है नया संविधान लागू होने जा रहा है आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन 12 अक्टूबर को दिल्ली मे समस्त राज्यों को निर्देश देने वाले है सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार के द्वारा नया संविधान लागू होगा अगर सब कुछ ठीक रहा तो क्रिकेट से पहले फुटबाल की कदर होंगी भारत देश मे, उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच और रेफरी जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लगा रखी है अनगिनत स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है समस्त भारत देश के राज्यों से, उत्तराखंड का राज्य खेल के लिए, उचित विकास के लिए जिसके कारण समस्त उत्तराखंड और भारत देश का हर खिलाडी, खेल प्रेमी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत का फैन है और उनके संघर्ष को भलीभांति जानता है
डॉ रावत ने दावेदारी का एलान किया है सब ठीक रहा और अगर देश और राज्यों मे गंदी राजनीति नहीं हुई और पूर्ण ईमानदारी से नया खेलो का संविधान लागू हुवा तो जो उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन मे 25 सालों से विभिन्न पदो पर बैठकर उत्तराखंड की फुटबाल को खोखला कर रखा है, परिवारवाद खत्म होगा मठाधीश खत्म होंगी खुल कर फुटबाल होंगी
डॉ रावत ने कुछ घोषणा पत्र जारी किया अगर समस्त खिलाड़ियों का, खेल प्रेमियों का, उत्तराखंड सरकार का, आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन का साथ मिला तो पूर्ण ईमानदारी से काम किया जायेगा
जो निम्न है
1) सभी 13 जिलों मे जिला फुटबाल एसोसिएशन का ईमानदारी से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्यों का घटना किया जायेगा, संघ मे उनको ही रखा जायेगा जो जिले मे सक्रिय हो तन मन धन से कार्य करना चाहता हो खुली किताब हो
2) सभी जिला संघो की सोसाइटी एक्ट मे पंजीकृत किया जायेगा, धन की व्यवस्था कराई जाएगी, स्पांसर का सहयोग लिया जायेगा प्रतियोगिता के लिए
3) प्रतेक जिले मे जिला एसोसिएशन को खेल के इक्विपमेंट प्रदान किए जायेगे
4) प्रतेक जिले मे जिला फुटबाल लीग का आयोजन किया जायेगा, कोचिंग केम्प लगाए जायेंगे, टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा प्रतेक वर्ष
5) जो भी धन आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन एवं अन्य जगह से मिलेगा स्टेट एसोसिएशन को उसका खिलाड़ियों के हित के लिए खर्च किया जायेगा पूर्ण ईमानदारी से
6) नेशनल टीम कोई भी उम्र की बालक और बालिकाओ की बनेगी उसमे 13 जिलों के सचिव को सूचित किया जायेगा और एक महीने पहले ही मिडिया के माध्यम से सूचित किया जायेगा और नेशनल केम्प कम से कम 25 दिन का लगाया जायेगा और होनहार खिलाड़ियों को चुना जायेगा
7) स्टेट लीग हर वर्ष कराई जाएगी, नेशनल खिलाड़ियों को केम्प के दौरान रहना खाना और कोचिंग बेहतरीन दी जाएगी
8) खिलाड़ियों को जो भी पैसा मिलेगा आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन और उत्तराखंड सरकार से वो खिलाड़ियों पर ही खर्च किया जायेगा
9) हर क्लब, एकेडमी को सी आर एस नंबर दिया जायेगा आल इंडिया फुटबाल फ़ेडरेशन एवं स्टेट एसोसिएशन से पंजीकृत किया जायेगा, स्टेट का ऑफिस देहरादून मे होगा जिसमें हर जिले पदाधिकारी और खिलाडी सुबह 10 बजे से श्याम 5 बजे तक आकर जानकारी ले सकता है
10) डॉ रावत ने बताया की कोच और रेफरी के कोर्स कराये जायेंगे हर वर्ष
11) पूर्व नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा, राय ली जाएगी, एक भी पैसा नहीं खाया जायेगा खिलाड़ियों के हित के लिए 13 जिलों मे विकास किया जायेगा

डॉ रावत ने 11 मुख्य बिंदुओं को समाज को अवगत करा दिया और कहा है जो लिखा है उमसे पूर्ण ईमानदारी से कार्य किया जायेगा
सभी का समर्थन और आशीर्वाद रहा तो सब अच्छा होगा राज्य खेल फुटबाल का युवाओं को पलायन नहीं होने दिया जायेगा, रोजगार दिया जायेगा हर खिलाडी, कोच और रेफरी का सम्मान किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *