उत्तराखंड प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ खुली जंग कार्यक्रम के तहत आज छात्रों तथा युवाओं द्वारा श्री हरीश जोशी जी के नेतृत्व में आहूत “गांधी पार्क से डिस्पेंसरी रोड़ स्थित राजीव गांधी जी की मूर्ति तक” पैदल मार्च में प्रतिभाग किया। गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को नमन करते हुए कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों ने प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी और युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ खुली जंग में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी, पूर्व विधायक श्री राजकुमार जी, प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र शाह जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा जी सहित अन्य सम्मानितजन रहे मौजूद