नशे से दूर रहे आज का युवा डॉ विरेन्द्र सिंह रावत मुख्य अथिति बनकर और विशिष्ट अथिति आर्मी कैप्टेन श्री धीरज थापा, श्री चंद बजाज जी ने उत्तराखंड देहरादून के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बड़ा गौहर, ग्राम सभा शंकरपुर, सहसपुर के वरिष्ठ अध्यापक नेशनल / इंटरनेशनल वेटर्न गोल्ड एवं ब्रोँज मेडलिस्ट फुटबाल खिलाडी श्री विमल सिंह रावत का निमंत्रण कर बुलाया और कहा आप सभी ने अपना अनुभव शेयर किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया, और बताया की कैसे हम उत्तराखंड राज्य और भारत देश का गौरव बढ़ायेडॉ रावत ने ख़ुशी जाहिर की और कहा की हमे बच्चों के बीच जाने का सुनहरा अवसर मिला अच्छा लगा हमने कहा की हमने भी सरकारी स्कूल , देहरादून के अजबपुर स्कूल मे पढ़ाई की थी आपको देखकर अपना बचपन याद आ गया.
जमीन पर बैठकर पढ़ाई की फ़टी पेंट शर्ट पहनकर स्कूल जाते थे, ग़रीबी मे जीवन बिता पर हार नहीं मानी, खेलना पड़ना ही जीवन भर किया गरीब कोई नहीं होता इंसान की सोच उसे गरीब बना देती है आप निरंतर मेहनत करो एक दिन आप भी उचित मुकाम प्राप्त करोगे, हमने देखा वहाँ अधिकतर मुस्लिम बालक, बालिकाएं है पर उनको संस्कार स्कूल के अध्यापक प्रदान कर रहे है अच्छा नागरिक बना रहे है हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि विभिन्न जाति के लोग इस प्यारे भारत वर्ष मे रहते है और हमारा आपस मे बेहतरीन भाईचारा बना हुवा है और आगे भी बना कर रखना है जात पात कुछ नहीं होती बालक हो बालिका हो पुरुष हो जिस व्यक्ति मे इंसानियत है, एक दूसरे की हेल्प करने की छमता हो, प्रेम भाव हो, समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहा हो वो सच्चा इंसान है वो ही सच्ची जात है बच्चे हमेशा सकारात्मक रहे, फिट रहे, स्वस्थ रहे, हर मुसीबत का डट के सामना करे, अहिंसा का सहारा ले, किसी का बुरा ना करे, फ़ास्ट फूड से दूर रहे, पड़े, खेले और अपना उज्ज्वल भविष्य बनाएं, माता, पिता, बडो का आदर करे, प्रेम भाव से रहे ये ही जीवन भर अमल करे.