आरोग्यधाम वेलफेयर ट्रस्ट को देवभूमि माननव संसाधन ट्रस्ट ने भेंट किये अस्पताल के लिए कम्बल

देहरादून : देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के द्वारा आज एक सादे समारोह में आरोग्यधाम अस्पताल को मरीजों के लिए गर्म कम्बल भेंट किये व अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर विपुल कंडवाल व अस्पताल की निदेशक प्राची कंडवाल को कोरोना काल व डेंगू काल में मरीजों के उपचार व सेवा के लिए सम्मानित किया।

देवभूमि माननव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पुष्प गुच्छ दे कर डॉक्टर विपुल कंडवाल व प्राची कंडवाल को सम्मानित किया व ट्रस्ट की ओर से अस्पताल के मरीजों के लिए 60 गर्म कम्बल भेंट किये। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ को बधाई देते हुए श्री धस्माना ने कहा कि आरोग्यधाम वो अस्पताल है जिसमें कोरोनाकाल में जिस भी मरीज को मैंने भेजा उसे डॉक्टर विपुल कंडवाल ने न केवल भर्ती किया बल्कि उसका उपचार कर उसे ठीक करके ही सिसचार्ज किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में उनके द्वारा आरोग्यधाम में भेजे गए साढ़े तीन सौ मरीजों में से केवल दो लोगों की मृत्यु हुई बाकी सभी मरीज ठीक हो कर सकुशल घर गए। श्री धस्माना ने कहा कि बीते वर्ष डेंगू के प्रकोप के दौरान भी देहरादून में जब सारे अस्पताल मरीजों से भरे थे व कहीं बिस्तर नहीं मिल रहे थे तब कठिन परिस्थितियों में आरोग्यधाम अस्पताल ने अपनी क्षमता से अधिक लोगों को अस्पताल में उपचार दे कर ठीक किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर विपुल कंडवाल व उनकी धर्मपत्नी प्राची कंडवाल की सफलता के पीछे उनकी मेहनत लग्न व उनका सहयोगी स्टाफ का सहयोग मुख्य है।

इस अवसर पर डॉक्टर विपुल कंडवाल ने देवभूमि माननव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सूर्यकांत धस्माना व सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पेशा सेव करने का ही है लेकिन इस प्रकार के उत्साहवर्धन से उनको व उनके सभी सहयोगी स्टाफ को प्रेरणा मिलती है व और अधिक सेवा के लिए कार्य करने का उत्साह मन में आता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में कोरोना काल में व विशेषकर कोरोना की दूसरी लहर में स्थितियां बहुत विकट थी किंतु श्री धस्माना जैसे स्वयंसेवियों ने जिस प्रकार अपनी जान को खतरे में डाल कर कोरोना संक्रमितों की सेवा की उससे हम जैसे युवा डक्टरों को बहुत प्रेरणा मिली और हमने व हमारे नर्सिंग स्टाफ ने भी अपनी जान पर खेल कर मरीजों की सेवा की ।

इस अवसर पर अस्पताल की निदेशक प्राची कंडवाल, पूर्व पार्षद ललित भद्री, देवभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनुज दत्त शर्मा, आदर्श सूद व प्रवीण कश्यप तथा अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *