सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने किसान आंदोलन के दमन पुलिस की गोलाबारी में हुए शहीद किसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध दिवस मनाया ।
आज पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार सीटू से जुड़े कार्यकर्ता सीटू कार्यालय में एकत्र हुये और वहां नारे लगाते हुए प्रधान मंत्री का पुतला लेकर जलूस के रूप में राजपुर रोड गांधीपार्क से होते हुए क्वालटी चौक पहुंचकर पुतला फूंका इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन को मोदी सरकार द्वारा दमन किया जाना उचित नही है बल्कि उनसे वार्ता कट एम.एस.पी. पर कानून बनाने के बजाए आंदोलन का दमन कर रही है जिस कारण नौजवान किसान की मृत्यु हो गईं जिस कारण समूचे किसान – मजदूरो वर्ग में व्यापक रोष व्याप्त है । इस लिए आने वाले चुनाव में मजदूर किसान ही मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे ।
सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार द्वारा आंदोलित किसानो पर बर्बर हमला किया जा रहा है जिससे ऐसा लग रहा हैकि जैसे किसान न हो कर दुश्मन देश की सेना हो और उनपर गोलीबारी की जा रही है । उन्होंने कहा कि सीटू पूरे देश मे इसके खिलाफ आज देशव्यापी विरोध दिवस व काला दिवस मना रही है उसी के तहत आज सीटू ने मोदी का पुतला फूंक कर विरोध दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की हत्यारी सरकार की संज्ञा दी उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को बिना मनवाए नही मानेंगे । इस अवसर पर अनन्त आकाश , राजेन्द्र पुरोहित , कमरुद्दीन , आंदोलनकारी परिषद संरक्षक नवनीत गुसाई , भीम आर्मी के अमजद ,रविन्द्र नौढियाल , रामसिंह भंडारी , अर्जुन रावत , चित्रकला , पूनम सिंह , एस.एफ.आई के प्रांतीय सचिव हिमांशू चौहान , शैलेन्द्र परमार ,अनील गोस्वामी , अली अहमद ,सुनीता रावत , लक्ष्मी पंत , मनीषा , अर्चना , रीता देवी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।