” रोटरी इंटरनेशनल डे ” के अवसर पर रोटरी क्लब देहरादून के तत्वाधान में ,गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैंट देहरादून में — कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट , हिमालयन अस्पताल , जाॕलीग्रांट देहरादून द्वारा निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर चैकअप शिविर का आयोजन किया गया और महिलाओं को इस रोगके प्रति जागरूकता सम्बंधित जानकारियाँ भी दी गयी|
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने हिमालयन अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डाॕ० सुनील सैवी एवं उनकी समस्त टीम का स्वागत किया और इस शिविरमे॓ं अपनी नि:शुल्क सेवाएँ देने हेतु आभार भी प्रकट किया साथ ही इस शिविर के आयोजन हेतु रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री जगत भूषण बत्रा जी एवं सचिव श्रीमती अंजना साहनी जी का विशेष आभार भी प्रकट किया | डाॕ० सुनील सैनीजी .ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसा रोग हैं जिसमे महिलाओं को जागरूकता के अभावमे़ यन रोग बहुत तेजी से फैलता है इसलिए उन्हें अपना चैकअप कराते रहना चाहिए | आज सभा में बहुत सी मातृशक्तियों ने अपना परीक्षण करवाते हुए इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया |
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी , सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा सुब्बा चंद , सभा के शाखा अध्यक्ष ,,श्रीमती सपना मल्ल , श्रीमती रीता विशाल , सूश्री पूर्णिमा प्रधान , सूश्री विमला थापा एवं भारी संख्या में मातृशक्तियाँ उपस्थित रहीं |