जैन धर्मशाला प्रांगण में आध्यात्मिक सरोवर के राजहंस संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को विन्यांजलि देने के लिए भारी जनसमूह एकत्रित हुआ आधे घंटे का णमोकार मंत्र का जाप पश्चात 701 द्वीपों से द्विपर्चना की गई उपस्थित सदस्यों ने विद्यांजलि देते हुए अपने-अपने स्मरण सुनाएं इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा आचार्य श्री की पशुओं के प्रति करुणा एवं मंत्र के हित चिंतन के लिए सदैव स्मृति में रहेंगे उनकी जीवन कृतियां मुक्ति सदैव अमर रहेगी ,नीवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गम जी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र संत श्री करुण एव दया के प्रतिमूर्ति थे उनके संपूर्ण विश्व की मानव जाति पर अनेक उपकार हैं ।
सभा मे जैन समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने अपनी भावनाएं व्यक्ति की , सभा का संचालन अशोक जैन द्वारा किया गया जैन समाज के अलावा अनेक जनित्र समाज के महानुभावों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए महिलाओं ने पंक्तिबद्ध हो आचार्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए द्विपर्चनए की इस अवसर पर जैन मिलन पारस के अध्यक्ष नितिन जैन मंत्री वीर अंकित जैन कोषाध्यक्ष वीरेश जैन विपिन जैन अंकुर जैन गौरव जैन उदित जैन हिमांशु जैन अमित जैन सचिन जैन पंकज जैन अंकित जैन विवेक जैन गौरव जैन आदि जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।