बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और एक नाबालिक बच्चा भी जानकारी के मुताबिक कार त्यूनी से दसोंऊ गांव में चालदा, महाराज मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे जिसमें कुल 7 लोग सवार थे दुर्घटना होने के बाद 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा एन एच 707 सड़क पर हुआ है हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका सभी लोगों की पुष्टि हो चुकी है
रेस्क्यू कर सभी लोगों को निकाल कर अग्रिम कार्रवाई चल रही है मरने वालों में सभी लोग हिमाचल के बताए जा रहे हैं जो वर्षों से त्यूनी में रहते हैं. कार हादसा ट्यूनी और अटाल गांव के बीच मे हुआ है