अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के कॉर्डिनेटर सुमित अदलखा जी ने फ़िल्म कलाकार राजकुमार राव, मुकेश तिवारी व फ़िल्म निर्देशक राज शानडार्लीए जी के देवभूमि उत्तराखंड में आके फ़िल्म शूट करने पे स्वागत और अभिनंदन किया। सुमित जी ने बताया कि उत्तराखंड फ़िल्म निर्मताओं की पहली पसंद बन गया है और इसका सारा श्रेय उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री “पुष्कर सिंह धामी” जी को जाता है, उन्होंने उत्तराखंड को ना सिर्फ़ एक अच्छी फ़िल्म पालिसी दी है बल्कि यहाँ आने वाले फ़िल्म उद्योग से जुड़े लोगो को हर प्रकार से सुविधा और सहयोग भी दिया है और उसी का नतीजा है आज यहाँ हॉलीवुड, टॉलीवुड और बॉलीवुड फ़िल्मस की शूटिंग उत्तराखंड में हो रही है।