डीबीएस महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की स्वयंसेविकाओं द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत प्रातः 5:30 बजे सुंदर भजन के साथ हुई, उसके उपरांत योग क्रिया और यज्ञ हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं द्वारा “युवाओं का मतदान में प्रतिभाग” विषय पर रैली निकालकर मतदाताओ को जागरूक किया गया साथ ही मतदान पर वाद–विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ० राजलक्ष्मी दत्ता द्वारा “डिजिटल इंडिया” पर स्वयंसेविकाओ का मार्गदर्शन किया गया। संध्या में सभी स्वयंसेविकाओं द्वारा लोकनृत्य, कविताएं, भाषण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ये सभी गतिविधियां कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना शर्मा और डॉ० शैली के दिशा निर्देशों के अंतर्गत संपन्न किए गए।