योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी को दिया गया संयोजक धर्म/ संस्कृति के दायित्व धर्म और संस्कृति के लिए विगत 30 सालों से लगातार सक्रिय योगदान के लिए भा0ज0 पा0 द्वारा योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी को संयोजक धर्म/संस्कृति का दायित्व सौंपा गया है, आचार्य जोशी ने कहा श्री बद्री केदार जी की कृपा और आशीर्वाद से विश्व की सबसे बडी पार्टी भा0 जा0 पा0 द्वारा मेरा चयन विगत 30 सालों से लगातार धर्म और संस्कृति के लिए समर्पण और योगदान के लिए दायित्व दिया गया है विधिवत भा0 ज0 पा0 महानगर कार्यलय में दायित्व ग्रहण करते हुवे कहा मेरा प्रयास देवभूमि उत्तराखंड के अध्यात्म, योग, संस्कृति और संस्कारों को विश्व पटल पर और सही तरीके से प्रस्तुत करने के साथ साथ सनातन धर्म के चहुंमुखी विकास के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति संस्कारों को जन जन तक पहुंचाने का रहेगा, मैं केंद्रीय नेतृत्व, राज्य नेतृत्व और महानगर अध्यक्ष भा0ज0पा0 श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं इस अवसर पर निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी, पार्टी के पदाधिकारी, दायित्वधारी और सभी प्रकोष्टों के संयोजन, सह संयोजक आदि मौजूद रहे।