गोर्खाली सुधार सभा की श्यामपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन –कर्मठ शाखा अध्यक्ष श्री गंगा बहादुर गुरूंग की अध्यक्षतामें दुर्गा मंदिर प्रांगण श्यामपुरमें सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष ने — मुख्य अतिथि सम्मानित केंद्रीय अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रभा शाह का स्वागतअभिनंदन किया |तत्पश्चात् शाखा सचिव ने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |
इस अवसरपर केंद्रीय अध्यक्षजीने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियां एवं आगामी योजनाओं के विषयमें उपस्थित जनको विस्तारसे अवगत कराया |
केंद्रीय अध्यक्ष ने शाखाके इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान कीं :-
१)शुभम थापा (कक्षा-8th)
२)रूपाली शर्मा(कक्षा-8th)
३)सुहानी थापा (कक्षा-8th)
४)अनुष्काथापा(कक्षा-9th)
५)लक्ष्य थापा(कक्षा-10th)
६)सिद्धांत बोहरा(कक्षा-10th)
खेल प्रतिभा सम्मान
——————————-
मा० वैदांत गरूंग (स्वर्ण पदक विजेता , कराटे)
सराहनीय कार्य हेतु श्री लीला सिंह वलीक्षेत्री (शाखा अध्यक्ष चकराता) को भी सम्मानित किया |
केंद्रीयअध्यक्षजीने शाखा अध्यक्ष श्री गंगा बहादुर गुरूंगजीके कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |
इसअवसर पर श्री जे०बी०ठकुरी, श्री टेक बहादुर राना , श्री कर्ण बहादुर थापा, श्री प्रेम बहादुर थापा , श्री अमर बहादुर गुरूंग , श्री श्याम सिंह ,श्री मोहन सिंह थापा एवं शाखाके वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे