गोर्खाली सुधार सभा की श्यामपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति खेल प्रतिभाओं को सम्मान

गोर्खाली सुधार सभा की श्यामपुर शाखा का वार्षिक अधिवेशन –कर्मठ शाखा अध्यक्ष श्री गंगा बहादुर गुरूंग की अध्यक्षतामें दुर्गा मंदिर प्रांगण श्यामपुरमें सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष ने — मुख्य अतिथि सम्मानित केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रभा शाह का स्वागतअभिनंदन किया |तत्पश्चात् शाखा सचिव ने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |

इस अवसरपर केंद्रीय अध्‍यक्षजीने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियां एवं आगामी योजनाओं के विषयमें उपस्थित जनको विस्तारसे अवगत कराया |

केंद्रीय अध्‍यक्ष ने शाखाके इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान कीं :-
१)शुभम थापा (कक्षा-8th)
२)रूपाली शर्मा(कक्षा-8th)
३)सुहानी थापा (कक्षा-8th)
४)अनुष्काथापा(कक्षा-9th)
५)लक्ष्य थापा(कक्षा-10th)
६)सिद्धांत बोहरा(कक्षा-10th)
खेल प्रतिभा सम्मान
——————————-
मा० वैदांत गरूंग (स्वर्ण पदक विजेता , कराटे)
सराहनीय कार्य हेतु श्री लीला सिंह वलीक्षेत्री (शाखा अध्‍यक्ष चकराता) को भी सम्मानित किया |
केंद्रीयअध्यक्षजीने शाखा अध्यक्ष श्री गंगा बहादुर गुरूंगजीके कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |
इसअवसर पर श्री जे०बी०ठकुरी, श्री टेक बहादुर राना , श्री कर्ण बहादुर थापा, श्री प्रेम बहादुर थापा , श्री अमर बहादुर गुरूंग , श्री श्याम सिंह ,श्री मोहन सिंह थापा एवं शाखाके वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *