पर्वतीय क्षेत्र नागरिक कल्याण समिति की विशेष बैठक इं० प्रेमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में दून विहार,जाखन,राजपुर रोड,देहरादून में सम्पन्न हुई । बैठक में उपस्थिति सभी का स्वागत करते हुए संस्था को और अधिक सक्रिय करने के संकल्प के प्रस्ताव को पारित किया गया । बैठक में आर्थिक रुप से कमजोर रोगियों के उपचार हेतु देहरादून में ही मोती बाजार स्थित में डॉ० निर्मला शर्मा के क्लीनिक पर तथा जी एम एस रोड पर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० राजेन्द्र सिंह के क्लीनिक पर धर्मार्थ उपचार केन्द्र शीघ्र ही प्रारम्भ करने का निर्णय पारित किया गया ।
बैठक में संस्था के माध्यम से समाजसेवा के अनेक कार्य करने के सुझाव सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किये गये । विगत समय में समिति के शीर्ष पदाधिकारियों में समर्पित भाव से समाजसेवा के अनेक कार्य करने वाले श्री दौलतराम सेमवाल,श्री दीनदयाल गुप्ता, श्री ओ पी शर्मा,श्री बृजमोहन, श्री जगदीश यादव,श्री पी डी गुप्ता तथा श्रीमती ऊषा शर्मा के आकस्मिक देहावसान पर गहरा दुःख प्रकट कर समिति हेतु उनके योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की गई तथा उनके परिवारजनों से सम्पर्क कर संस्था से सक्रिय रूप से जोड़ने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक में उपस्थित अतिथियों सहित निम्न पदाधिकारियों में इं०प्रेमप्रकाश शर्मा,डी ए वी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ०एन एल गुप्ता,योगेश अग्रवाल,अशोक शर्मा,डा० निर्मला शर्मा,श्रीमती मीनू गुप्ता,डा० नरेश शर्मा,राजेश शर्मा,डॉ० राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे । बैठक का संचालन योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया ।