“नन्हें ख्वाब” , एक बच्चे के सपने को दर्शाती शॉर्ट फिल्म है। “नन्हें ख्वाब” फिल्म की विशेषता यह है कि यह फिल्म बिना डायलॉग की है।
मुख्य भूमिका में ऋषिता,हेमंत कुमार सिंह, शंकर रमोला और बाल कलाकार शिवाशं पेन्यूली, ने अपने सशक्त अभिनय से फिल्म को सार्थक किया है। फिल्म की कहानी, पटकथा एवं निर्देशन लकी सिंह का है जिन्होंने इससे पूर्व “मैं पेड़ हूँ, सलाह दूसरों के लिए, और आज एक तारीख़ हैं” नामक शॉर्ट फिल्मो से अत्यंत प्रभावित किया है। “नन्हें ख्वाब” की निर्मात्री लक्ष्मी रामगड़िया हैं। संगीत रॉकी (रुक्कम) द्वारा दिया गया है। फिल्म को लकी सिंह के यूट्यूब चैनल, LuckySingh-zc3zj पर देखा जा सकता है।
सभी पत्रकार बंधुओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं उपस्थित सभी आदर जनों की, इस अवसर पर उपस्थिति का हम ह्रदय से आभार प्रकट करते हैं।