हौसलों की उड़ान से मुकाम हासिल करने वाली देहरादून नगर निगम में दो बार पार्षद रही डॉ बबीता सहोतरा

अपने हौसलों की उड़ान से मुकाम हासिल करने वाली देहरादून नगर निगम में दो बार पार्षद रही डॉ बबीता सहोतरा बचपन में ही माता-पिता का ध्यान हो गया था सिलाई बुनाई कढ़ाई कर कर शिक्षा ग्रहण की एम ए .B.Ed.एचडी है वर्तमान में डीएवी इंटर कॉलेज करणपुर में अध्यापिका है बबीता बताती है कि गरीबी को उन्होंने बहुत करीब से देखा है उन्होंने कहा मेरा विकास शिक्षा के कारण ही हुआ है वहां देहरादून नगर निगम की मलिन बस्तियों में जो बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं ऐसे बच्चों को ढूंढ कर उनका एडमिशन अपने डीएवी इंटर कॉलेज में करवाती हैं क्या बगल के ही उन बस्ती के प्राथमिक विद्यालयों में ही करवाती हैं.

कई बच्चों की फीस वह अपने पास से देती हैं कई गरीब लड़कियों की शादी में मदद कर करवा चुकी है वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन उनका कहना है कि मैं राजनीति के माध्यम से समाज सेवा कर रही हूं जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी बबीता सुनती है अपने दम पर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की उन्होंने कहा कि अभी नई शिक्षा सत्र 2024में उन्होंने पांच बच्चों का एडमिशन करवाना है शिक्षा से ही हमारा सामाजिक आर्थिक विकास हो सकता है जिस क्षेत्र में बबीता रहती है वहां उन्हें सभी लोग बबीता बुआ के नाम से जानते हैं नशा मुक्ति के लिए वहां बस्तियों में जाकर जन जागरण करती हैं टूटे परिवारों की काउंसलिंग करती हैं उन्होंने कहा मुझे यह सब करके आत्म संतुष्टि मिलती है दूसरों को रोशनी दिखाने से अलग ही अलग ही आनंद की अनुभूति होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *