कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से देहरादून एसबीआई मेन ब्रांच तक जुलूस निकाला

इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में एसबीआई पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगादेहरादूनतक ते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से एसबीआई मेन ब्रांच तक जुलूस निकाला और एसबीआई का घेराव किया। हाल ही में इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने एसबीआई को 06 मार्च तक चुनावी चंदे देने वालों और उसे प्राप्त करने वाले राजनीतिक दलों के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने को कहा था, जिस पर एसबीआई द्वारा 30 जून तक का समय मांगा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई में ब्रांच के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद वहीं धरने पर बैठ गए। गोगी ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में एसबीआई ने इस जानकारी को देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। यह निश्चित रूप से भाजपा और कॉरपोरेट के अनुचित गठजोड़ को कम से कम लोकसभा चुनाव तक छुपाने का कुत्सित प्रयास है।

कांग्रेस कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन से एक तो एसबीआई के शीर्ष अधिकारियों को बताना चाहते हैं कि सरकारें आती जाती हैं लेकिन ब्यूरोक्रेसी को वही कार्य करने चाहिए जो संस्था के तथा राष्ट्र के हित में हो। दूसरा, जनता के सामने यह तथ्य उजागर करना चाहते हैं कि भाजपा मूलतः अमीरों और धन्नासेठों की पार्टी है ये आम और गरीब जनता का भला कैसे कर सकती है, जबकि बेतरतीब बेतहाशा पैसा ये उन्हीं धन्ना सेठों से लेती आई है। इसी गठजोड़ के परिणामस्वरूप पिछले छह सालों में सारे चुनावी चंदे का दो तिहाई भाजपा को मिला है। गोगी ने कहा कि पहले तो ये डेटा तकनीकी जानकारों के मुताबिक एसबीआई की मुम्बई मुख्य शाखा में मौजूद है, और न भी हो तोदेश के सबसे बड़े और पूर्णतः कंप्यूटरीकृत बैंक को मात्र 22217 चुनावी बॉन्ड पर डेटा देने के लिए पांच महीने की जरूरत क्यों है। ये हास्यास्पद बात है।

इस मौक़े पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत , प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, पूनम कंडारी ,सावित्री थापा ,मंजू चौहान ,केसर मीना देवी,अर्जुन पासी ,चौधरी नरेश वेद ,अरविंद गुरुग ,संजय शर्मा ,सुभाष धीमान ,भूपेंद्र नेगी ,नितिन चंचल ,राजेश उनियाल ,सुरेश आर्य ,मिजाज खान ,आदर्श सूद ,उदय सिंह ,सलीम अंसारी , एस बी रावत ,शकील ,मुस्तकीम अंसारी ,शहजाद अंसारी ,आलोक मेहता ,वीरेंद्र पवार , एस पी थापा ,प्रमोद मुंशी ,अभिषेक तिवारी ,सुदेश गुप्ता ,सुभाष चंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह , शोबी हुसैन ,संजय भारती,मुकेश रेगमी ,रिपु ,अल्ताफ अहमद, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *