आज दिनांक 13.3.24 को कैंट विधानसभा में श्रीमति सविता कपूर जी द्वारा लोक सभा प्रत्याशी श्रीमति माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के कैंट विधानसभा चुनाव कार्य का उद्धघाटन किया ।
इस अवसर पर श्रीमति सविता कपूर ने सभी को नए कार्यालय उद्धघाटन की बधाई दी और कहा की पिछले कई चुनावों से इस विधानसभा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुत से विजई दिलाई है और पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत करता है ,दिन रात जनसंपर्क करता है और विजयी दिलाता है ।
इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी विनय रोहिल्ला जी ने कहा की इस बार हमने मोदी जी के नेतृत्व ने 400 पर का लक्ष्य रखा है । हम सबने घर घर गली गली जाकर संपर्क करना है । क्षेत्रों में वरिष्ठ लोगो से मिलना है नौजवानों से मिलना है , महिलाओं से मिलना है और 400 पर के लक्ष्य को सफल बनाना है ।
इस अवसर पर श्री पुनीत मित्तल, श्री सीता राम भट्ट,श्री ओ पी कुलश्रेष्ठ ,अमित कपूर, आदित्य चौहान, अतुल कपूर,जोगेंद्र पुंडीर, सुमित पांडे, हरीश कोहली,विनोद रावत, विजय गुप्ता, संजय अरोरा, हिमांशु गोगिया, समिधा गुरुंग,संजय सिंघल, सुरेंद्र कुकरेजा, विकास बेनवाल, अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, रमेश काला, सोनू बाबू राम, अनिता सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।