सविता कपूर ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में पेयजल की समस्याओं के निदान हेतु इंद्रा नगर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया

कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर जी ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में पेयजल की समस्याओं के निदान हेतु इंद्रा नगर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया,। वनस्थली बल्लूपुर एवम राम विहार बल्लूपुर द्रोण पुरी में ट्यूबवेल कार्य का शिल्नयास किया ।

इस अवसर पर श्रीमति कपूर ने कहा की पिछले कुछ समय से इंदिरा नगर, द्रोण पुरी, राम विहार राजेंद्र नगर वनस्थाली बल्लूपुर में पेयजल समस्या बढ़ती जा रही थी, जिसके निदान हेतु स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी के प्रयासों से ट्यूबवेल स्वीकृत हुआ था आज कार्य पूर्ण हो चुका है , क्षेत्र के परिवारों को इसका लाभ मिलेगा । श्रीमति सविता कपूर ने बताया कि बल्लूपुर वनस्थली एवम राम विहार , द्रोण पुरी में पेयजल समस्याओं के निदान हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के आशीर्वाद ट्यूबवेल स्वीकृत हुए है और आगामी गर्मियों के समय में इसका लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर जल संस्थान के अधिकारी ,महामंत्री विनोद रावत,सूरज सिंह बिष्ट, प्रवीण नेगी , पार्षदअंकित अग्रवाल ,संतोष कोठियाल, राजेंद्र तोमर ,शेखर नौटियाल समिति अध्यक्ष श्रीमान कौशल , कर्नल जे एस नयाल, नरेन भंडारी, हितेश सिंह, पार्षद रजनी देवी आदि क्षेत्र के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *