देहरादून के कपड़ा व्यापारियों की सबसे पुरानी सन् 1935 में स्थापित ‘कपड़ा कमेटी’ देहरादून के त्रिवार्षिक चुनाव आज होटल ईलाइट पटेल नगर में संपन्न हुए। कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में चुनाव अधिकारी श्री सुकुमार जैन ने चुनाव कराए।
कपड़ा कमेटी के प्रधान पद पर प्रवीण कुमार जैन सर्वसम्मति से पुनः प्रधान निश्चित किए गए। उप प्रधान पद पर सिरी सुनील जैन, श्री रमेश चंदन, श्री सुरेश भाटिया एवं सरदार आई डी सिंह चुने गए। मंत्री पद पर श्री अंशुमन गुप्ता तथा उपमंत्री पद पर श्री जितेंद्र अरोरा, श्री उदय अरोड़ा एवं श्री ललित कोहली व कोषाध्यक्ष श्री इंद्र कुमार भाटिया चुने गये, समिति के प्रचार मंत्री श्री देवेंद्र गोयल एवं श्री गुलशन कुकरेजा बने तथा लेखा निरीक्षक श्री आलोक गुप्ता को नियुक्त किया गया सभी पदों पर चुनाव प्रतिक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। कमेटी के प्रधान प्रवीण कुमार जैन ने घोषणा की श्री गजेंद्र वासन एवं श्री विजय गुप्ता (खंडेलवाल) कपड़ा कमेटी के संरक्षण पद पर रहेंगे। चुनाव प्रतिक्रिया के दौरान कमेटी के सभी पदाधिकारी संरक्षण मंडल और कार्यकर्ता शामिल हुए।