बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली भाजपा महिलाओं को कर रही अपमानित देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली भाजपा महिलाओं को अपमानित करने का काम करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियों को सहन नहीं किया जायेगा और उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा शीघ्र ही माफी मांगें और नहीं तो उनके खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लगातार देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी सहन नही करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के नेताओं का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए और इसके लिए सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आना होगा।
उन्होंनेकहा कि भाजपा के नेताओं में एक होड़ सी लग गई है कि किसी के बारे में कुछ भी कह देते है और जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने बडबोले नेताओं पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम रहे है और भाजपा नेताओं का यही रवैया रहा तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।