नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

नगर निगम के वरिष्ठ भाजपा पार्षद सतीश कश्यप ने पटेल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में विभिन्न बस्तियों जैसे ब्रह्मपुरी, लोहिया नगर, ब्राह्मण वाला, चमनपुरी, महबूब कॉलोनी आदि में नशे के अवैध कारोबार की समस्या पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

समस्या की गंभीरता

नशे के अवैध कारोबार के कारण क्षेत्र के युवाओं का भविष्य खतरे में है। पार्षद सतीश कश्यप ने कहा कि लगातार पुलिस को सूचित करने के बावजूद कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं कि बच्चे नशे के कारण बिगड़ रहे हैं।

आंदोलन की चेतावनी

पार्षद सतीश कश्यप ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की और इन क्षेत्रों को नशा मुक्त नहीं बनाया, तो पुलिस के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन आयोजित किया जाएगा। नई पीढ़ी के बर्बाद होने का खतरा है और माता-पिता परेशान हैं।

बैठक में मौजूद रहे

पार्षद कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष गिरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव सिंघल,कौशलेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, नाथीराम, धीमान, विनोद कुमार, गौरव बुडाकोटी, तेजपाल सिंह, कुसुम नैनवाल, बिना भंडारी, आशा भाटी, नीतू अरोड़ा, सुनीता शर्मा, पानो देवी, संजू देवी, राजू गुप्ता, नरेश यादव, अश्वनी कुमार, पुष्पराज, ध्यानी सी वी के चहल, शिवनारायण तिवारी, राजाराम, रवि कुमार, पिंटू सिंह, हरि किशोर, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

निष्कर्ष

पार्षद सतीश कश्यप ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *