आज कैंट क्षेत्र में माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा विधायक निधि से पार्क के चारों ओर टाइल्स बिछाकर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत रूप से संपन्न लोकार्पण किया गया। इस कार्य के माध्यम से पार्क की सुंदरता में वृद्धि के साथ-साथ आमजन को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेनू गेल, मण्डल अध्यक्ष श्री राहुल चौहान, श्री अनंत आकाश, श्री सुभाष ढोडियाल, श्री मुकेश गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक महोदय के इस कार्य की सराहना की और क्षेत्र विकास के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की।
यह सौंदर्यीकरण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि स्थानीय बच्चों व वरिष्ठजनों के लिए एक बेहतर पर्यावरण भी प्रदान करेगा।