सर्व प्रथम सभी वरिष्ठ जानो द्वारा दीप प्रज्वलन कर होली मिलन का शुभ आरंभ किया गया उसके बाद सभी वरिष्ठ जनो का गुलाल का तिलक लगा कर स्वागत करा गया व उनका आशीर्वाद लिया, फिर महिलाओ व पुरषो ने होली गायन बड़े जोर से गाया जिसमे बच्चों ने भी होली का आनंद लिया भोजन से पहले संरक्षक श्री हर्ष वर्धन चतुर्वेदी द्वारा सभी का धन्यवाद दिया अध्यक्ष व संयोजिका श्री रवि चतुर्वेदी /दीपाली चतुर्वेदी द्वारा सभी चतुर्वेदीयो का स्वागत व धन्यवाद दिया और सभी से अनुरोध किया जल्दी ही एसे कार्यकर्म और किए जायेंगे जिससे सभी एक दूसरे से मिल सके