माननीय राहुल गांधी जी के जन्म दिवस पर कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड द्वारा शरबत वितरण किया गया

माननीय राहुल गांधी जी के जन्म दिवस पर मोहब्बत की दुकान में शरबत वितरण मनमोहन शर्मा अतिरिक्त मुख्य संगठक उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तापटेल नगर में एकत्र हुए उन्होंने माननीय राहुल गांधी जी के जन्म दिवस पर मोहब्बत की दुकान मैं शरबत वितरण किया मनमोहन शर्मा ने बताया की मान्य राहुल गांधी जी पूरे देश में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने में निरंतर प्रयास रत हैं और उनके साथ कांग्रेस सेवा दल का साथी और कांग्रेस के कार्यकर्ता जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए शुभकामनाएं देते हुए इस आपसी भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात अपने आप को कर रखा है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मीठे पानी की छबील के रूप में मोहब्बत की दुकान लगाकर राहुल गांधी को जन्म दिन शुभकामनांए देते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मोहब्बत का जो संदेश देने का काम किया है आज कांग्रेस कार्यकर्ता उसी राह पर चलकर देशभर में भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने देशभर में एकता व धर्म निरपेक्षता का संदेश देते हुए भारत जोड़ो यात्रा एवं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के टूटे हुए मनोबल को जोड़ने ही नहीं अपितु आम जनता को भी एक संदेश देने का काम किया है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने श्री राहुल गांधी को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि उनकी नीतियां, सोच और विचार हमें सदैव प्रेरणा देते हैं तथा वे कांग्रेस कर्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श नेता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह श्री राहुल गांधी जी ने देश के मजदूर, किसान, बेरोजगार, अग्निवीरों और हिंदुस्तान के गरीब शोषित वर्ग की समस्याओं को सडक से लेकर संसद तक उठाने का बीडा उठाया है, इन वर्गों से स्वयं मिल कर उनकी दिक्कत, परेशानियों को समझा है और नेता प्रतिपक्ष के रूप में सदन में आमजन की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं उससे आने वाले समय में केन्द्र की हठधर्मी भाजपा सरकार को जनहित के मुद्दों पर झुकने को मजबूर होना पड़ेगा। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि राहुल गांधी जी इस देश की युवा पीढ़ी की राजनीति के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने देश के युवा को देश के संविधान को बचाने के लिए निडर होना सिखाया है।

इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से पंडित मनमोहन शर्मा प्रदेश अतिरिक्त मुख्य संगठक/ उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा जी राजकुमार विधायक हेमा पुरोहित गोपाल सिंह गढ़िया पूर्व महानगर अध्यक्ष पीयूष गॉड राहुल शर्मारमेश मांगू सुनील बंगा सुभाष धीमान राज किशोर महेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *