चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवद 2081 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय बधाई

माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज प्रातः मां वैष्णो जी की मां काली लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतीक पिंडियों और अष्टभुजी दुर्गा की मूर्ति को पवित्र गंगाजल से स्नान कराकर नए वस्त्र और आभूषण धारण कराए गए, विशेष पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना और हरियाली बोई गई हरिद्वार से पधारे विद्वानों द्वारा मंदिर के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में विश्व शांति देश के चहुमुखी विकास और देवभूमि उत्तराखंड की सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना के साथ विशेष श्री शतचंडी पाठ श्री दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ आरंभ हुआ, दिन में भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन और सायंकाल में माता वैष्णो देवी का विशेष श्रृंगार और आरती होगी,कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी,आचार्य जगदीश चन्द्र खण्डूरी,आचार्य मनोज कोठियाल,ब्रह्म आचार्य ईश्वर दत्त उपाध्याय ,शास्त्री अजय कोठियाल ,शास्त्री सूरज सेमवाल,शास्त्री , गणेश बिजलवान, अरविंद बडोनी, सन्तोष ढोढीयाल आदि का विशेष सहयोग र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *