कनिष्ठ वेलफेयर सोशयटी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के सयुंक्त तत्वावधान में कनिष्क सर्जिकल & सुपर speciality अस्पताल dehradun के संस्थापक डॉ मुकेश कुमार गुप्ता जी एवं संस्थापक डॉ ऋतु गुप्ता जी के नेतृत्व. समय: सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक स्वाभिमान केंद् छावनी परिषद कार्यालय नियर गढ़ी पोस्ट ऑफिस देहरादून
मे
स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया है कैंप में टोटल 100 लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षक किया गया निशुल्क स्वस्थ्य कैंप मे बीपी शुगर bmd ( हड्डियों में calcium की जांच) एवं निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई है प्राविधिक कार्यकर्ता उमेशस्वर सिंह रावत जी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण भविष्य में भी इस तरह के कैम्प का आयोजन करता रहेगा, शिविर में डॉ दीपेन पटेल जनरल physcian व dr. संदीप धात्विक ( हड्डी रोग विशेषज्ञ ) मौजूद थे