देहरादून में कानून नाम की कोई चीज शेष नहीं है : लालचन्द शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी

देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने राजधानी देहरादून की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त बताते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की राजधानी देहरादून में रोज-रोज खुलेआम आपराधिक घटनायें घटती जा रही हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि देहरादून में कानून नाम की कोई चीज शेष नहीं रह गई है, अपराधियों के मन में कानून का भय समाप्त हो चुका है तथा उनके हौसले बुलंद हैं।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि पल्टन बाजार में कोतवाली की नाक के नीचे बीती रात्रि खुले आम दुमान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई इससे साबित होता है कि अपराधियों के मन में पुलिस और कानून का भय समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति की माजूदगी के दौरान दिन दहाडे ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रूपये की डकैती हुई। इन घटनाओं से राज्य पुलिस की इस सवेदनशील मौके पर चाक-चौबंदी की पोल खुली और आज फिर से इसी प्रकार की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया इससे साबित हो गया है कि राज्य की राजधानी देहरादून की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

लालचन्द शर्मा ने यह भी कहा कि राजधानी देहरादून के ज्वैलरी शोरूम में दिन दहाडे करोड़ों रूपये की डकैती में राज्य पुलिस अपराधियों को पकडने में नाकाम रही तथा केवल अंधेरे में तीर मारती रही। उन्होंने कहा कि चाहे महिला सुरक्षा का मामला हो चाहे आम आदमी की जानमाल की सुरक्षा का राज्य पुलिस हर क्षेत्र में विफल रही है। अपराधी अपराध कर साफ बच रहे हैं तथा पुलिस द्वारा जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। जिस प्रकार पुलिस की नाक के नीचे अपराध हो रहे हैं इससे यह भी साबित हो रहा है कि पुलिस द्वारा कहीं न कहीं अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *