तुलाज़ इंस्टीट्यूट में वार्षिक उत्सव ‘संस्कृति 2024’ का शुभारंभ

तुलाज़ इंस्टीट्यूट में आज दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘संस्कृति 2024’ का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पत्रकार डॉ. रचना गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

उत्सव का उद्घाटन तुलाज़ ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, सचिव संगीता जैन, कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह, निदेशक रौनक जैन, प्रौद्योगिकी उपाध्यक्ष डॉ. राघव गर्ग और निदेशक संदीप विजय द्वारा किया गया।

उत्सव की शुरुआत बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरुषि अग्रवाल के शानदार स्वागत नृत्य से हुई, जिसके बाद छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों की श्रृंखला देखने को मिली। मुख्य आकर्षणों में टीम अस्तित्व द्वारा प्रस्तुत दमदार बैंड प्रस्तुति तथा एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुरभि प्रिया द्वारा प्रस्तुत एकल गीत शामिल रहे। टॉलीवुड टीम द्वारा प्रस्तुत गतिशील समूह नृत्य तथा टीम मल्हार द्वारा प्रस्तुत एक और मंत्रमुग्ध कर देने वाली बैंड प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

तुलाज़ ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “संस्कृति 2024 प्रतिभा, रचनात्मकता तथा एकता का उत्सव है। हमारे छात्रों को कला के प्रति अपने असाधारण कौशल तथा जुनून का प्रदर्शन करते देखना प्रेरणादायी है।”

मुख्य अतिथि डॉ. रचना गुप्ता ने उत्सव की सराहना करते हुए कहा, “संस्कृति 2024 सांस्कृतिक विविधता तथा उत्कृष्टता की भावना का उदाहरण है। छात्रों के समर्पण तथा प्रतिभा को उनके प्रदर्शन के माध्यम से चमकते देखना उत्साहजनक है।”

उत्सव के आख़िरी दिन प्रसिद्ध संगीत कलाकार सलीम और सुलेमान मर्चेंट द्वारा एक रोमांचक प्रस्तुति देखने को मिलेगी। उत्सव के पहले दिन तुलाज़ इंस्टीट्यूट और तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के साथ-साथ संकाय सदस्यों और सम्मानित अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *