नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट संख्या-3 (उत्तरी प्रभाग) के तत्वावधान में ग्राफिक एरा अस्पताल के सहयोग से दिलाराम बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में निशु ल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुकुल कन्या विद्यालय के 65 बालिकाओं सहित स्थानीय 175 लोगों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच कराई,
शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 12 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, नागरिक सुरक्षा संगठन के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया, जिसमें कार्यक्रम संयोजक पोस्ट वार्डन विपिन चचरा, दमनप्रीत चढढा, विनोद यादव, लोकेश गर्ग, यशपाल सिंह, उमेश्वर सिंह रावत, स्वामी एस चंद्रा, देवेंद्र शाह, रविंद्र मोहन कला तथा अन्य वार्डन ने सहयोग किया,
ग्राफिक एरा होस्पिटल के डा सुनीता जगताप (नेत्र विभाग), डा. स्वाति (ईएनटी), डा. हर्षिता (हड्डी रोग ), डा मोईज (बाल रोग), डा स्वीटी पाल (दन्त रोग), सोमेश कैन्तुरा (प्रबन्धक), करन (फर्मासिस्ट), टीना तमांग, सुधीर कुमार महावर एवं स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,
नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से ग्राफिक एरा के मुखिया तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन डॉ कमल घनशाला जी का आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर 1500 से 1600 लोगों को के लिए भंडारे का आयोजन किया गया.