पेयजल समस्याओं का शीघ्र हो समाधान आज चंद्रबनी वार्ड में पेयजल की समस्याओं को लेकर निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला द्वारा जल निगम विश्व बैंक शाखा के अधिशासी अभियंता श्रीमान मोहम्मद हसन से मिलकर पेयजल की समस्या के निराकरण की मांग की गई जिसमें बताया गया कि चोयला दुर्गा कॉलोनी भूतोवाला धारवाली गोल मार्केट कमल प्रिंटिंग प्रेस की और कई स्थानों पर पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है इसके निराकरण के लिए चोयला स्थित पूर्व नलकूप को फिर से चालू करने की मांग की गई और चंद्रबनी में एक नलकूप और खुलवाने की मांग की गई जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके जल निगम विश्व बैंक शाखा द्वारा गत वर्षो में 16 से 18 घंटे पानी देने की बात की गई थी मगर अभी 2 से 3 घंटे भी पानी नहीं मिल पा रहा है जिस कारण से ग्रामीणों में भारी रोष है इतनी बड़ी योजना भी काठ का हाथी साबित हो रही है इस अवसर भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री मदन सिंह मनोज कोठारी महेश घोष विक्की यादव अनिल ढकाल अजय गोयल जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे में सुखबीर बुटोला निवर्तमान पार्षद चंद्रब.