दिल्ली पब्लिक स्कूल ग़ाज़ियाबाद,सेलाकुई द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल बालिका वर्ग के निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी* ने के.वि. एफ.आर.आई. को 3-0 से परास्त कर एक तरफ़ा जीत हासिल की तथा विजयी ट्राॅफी पर कब्ज़ा किया। मुख्य अतिथि श्री अजय मांक, विभागाध्यक्ष, मुख्य खेलकूद प्रशिक्षक ने शुभकामनाएँ देते हुए खेल प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं तथा विजयी खिलाडियों को सम्मानित किया।
प्राचार्य श्री माम चन्द के कुशल नेतृत्व तथा खेल प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं के उचित मार्गदर्शन में तैयार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए की टीम ने संपूर्ण टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दिनांक 04 मार्च 2024 को केवि एफआरआई के विरुद्ध मैच में विद्यालय टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड बनाए रखी तथा खिलाड़ी साक्षी, इशिता एवं नेहा ने एक- एक गोल करके विद्यालय टीम को जीत दिलवाई। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब साक्षी रावत को मिला।
इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता में 1 मार्च 2024 को प्रथम मैच पीएम श्री केवि आईएमए एवं शिस्या के बीच हुआ, जिसे पीएम श्री केविआईएमए की खिलाड़ी अदिति, साक्षी, इशिता, ईशा ने गोल दागकर 3-0 से मैच में विजय दिलाई ।
2 मार्च 2024 को एशियन स्कूल के साथ हुए मुकाबले में साक्षी, ईशा, इशिता, नेहा के एक – एक गोल द्वारा 4-0 से एकतरफ़ा जीत दर्ज़ की।
दिनांक 03 मार्च 2024 हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पीएम श्री केविआईएमए ने यूनिसन वर्ल्ड स्कूल को 4-0 से करारी शिकस्त दी। मैच में साक्षी ने 2 तथा ईशा तथा अदिति ने क्रमशः 1-1 गोल किया।
टीम भावना एवं आपसी समन्वय से प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की।
विद्यालय टीम की ओर से प्रतिभागी खिलाड़ी अदिति, साक्षी, ईशा, नेहा, इशिता ने बेहतरीन खेल दिखाया।
खिलाड़ियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि का श्रेय खेल शिक्षक श्री जय कंवर, खेल प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं के अथक प्रयासों तथा खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास एवं परिश्रम को जाता है।
प्राचार्य श्री माम चन्द, उप प्राचार्य श्री रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा एवं शिक्षकों ने प्रतिभागियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।