विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर श्री प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर हर सप्ताह होने वाली साप्ताहिक हनुमान चालीसा

विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर श्री प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर हर सप्ताह होने वाली साप्ताहिक हनुमान चालीसा मे समाज को जागरूक और उत्साहवर्धन करने के लिए प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने अपने बौद्धिक से उपस्थित हिंदू समाज को जागृत करते हुए कहा समाज पाश्चात्य संस्कृति की तरफ भाग रहा है इसके दुष्परिणाम लगातार देखने को मिल रहे है समाज का पहनावा, रंग ढंग, और खान-पान पूरी तरह से दूषित हो चुका है विवाह समारोह शराब पार्टी में बदल चुके है। पहनावे मे फ़ूहड़ता है भारतीय संस्कृति जो कि वैश्विक पटल पर सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है वह इससे आहत हो रही है । और वास्तविकता में इन सब चीजों के चलन को बढ़ाने वाला भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे घिनौना रूप प्रस्तुत किया है जिसमे किसी भी प्रकार का अंकुश भारतीय सिनेमा बोर्ड के द्वारा आज तक भी सही मायने में नहीं लगाया गया जबकि उसके मुकाबले दक्षिण भारत में बनने वाली जितने भी चलचित्र हैं वह सभी भारतीय सभ्यता का गुणगान करते हैं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले हैं ।

और हमारा मानना है कि उत्तराखंड देवताओं की भूमि है समाज में बढ़ते इन विकारों दुष्प्रवृत्ति के चलन को रोकने के लिए सबसे बड़ी पहल यही से प्रारंभ होनी चाहिए और हम सबको प्रण लेना चाहिए कि अपने वैवाहिक समारोह या किसी भी ऐसे कार्यक्रम जहां हम शुभ की कामना करते हैं प्रभु में आस्था रखते हैं अपने देवों का गुणगान करते हैं , वह विवाह समारोह, जन्मदिवस, गृह प्रवेश हो ऐसे सभी पवित्र मांगलिक कार्यों में किसी प्रकार का भी शराब व मांसाहार का चलन ना हो बौद्धिक के उपरांत सब ने अत्यंत उत्साह के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात भंडारे प्रसाद , व मिष्ठान की व्यवस्था अंकुर कुकरेजा की और से रखी गई वितरण किया गया बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए दूर-दूर से परिवारों के साथ लोगों ने उपस्थित जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकारिणी के वह सभी सदस्य जो व्यवस्थाएं देखते हैं उसमें मुख्य रूप से विशाल चौधरी, सौरभ गौतम मोहित जायसवाल, शुभम चौहान, तीरथ कुकरेजा, मीत जायसवाल हरबंस कुकरेजा,राजेश सिंह सोमवंशी,आशीष बलूनी, राशीराम वर्मा, सचिन गुजराती, संदीप वाधवा,विजय गुप्ता, सुरेश गुप्ता, प्रेम सेठी, अल्का मिश्रा शोभा वर्मा, गीता वाधवा, नेहा जुनेजा, सिद्धांत बडोनी सोनू गुप्ता, बृजेश आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *