79वें शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा( आजाद हिंद फौज)को शत्‌ शत्‌ नमन

उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति एवं सर्व समाज संगठन के सहयोग से –स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद कैप्टन दल बहादुर थापाजी ( आजाद हिंद फौज) को उनके 79वें शहीद दिवस पर ,गढ़ी कैंट देहरादून स्थित शहीद मेजर दुर्गा मल्ल योगा पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की गई |

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि काबीना मंत्री माननीय गणेश जोशीजी,श्रीमती सविता कपूर (विधायक कैंट विधानसभा),गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , नेपाली भाषा समिति अध्‍यक्ष श्री मधुसूदन शर्माजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये |

समितिके अध्‍यक्ष श्री मधुसूदन शर्मा ने कहा कि शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है |उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज की टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए बर्मा कोहिमा सीमापर वीरता से लड़े पर दुर्भाग्यसे उन्हें 28 जून 1944 को अंग्रेजों ने युद्धबंदी बना लिया |उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर मृत्युदण्ड दिया| 03 मई 1945 को आजादी के दीवाने इस रणबाँकुरे ने हँसते हँसते फाँसी के फंदे को गले लगाकर भारतमाता की आजादी के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया | इनके अदम्य साहस और वीरता से प्रभावित होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इन्हें कैप्टन पद से सम्मानित किया था |

भारत सरकार द्‍वारा प्रकाशित “हू इज हू इंडियन मारटायर्ज” के पृष्ठ संख्या 362 पर यह टिप्पणी अंकित है| समिति के महासचिव श्री श्याम राना ने अवगत कराया कि समिति वर्ष 2011से लगातार यह प्रस्ताव रख रही है कि गढ़ीकैंट थाना के पास, दुनाली निम्बूवाला मार्गकी सीमापर शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा द्वार का निर्माण किया जाये |
कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती प्रभा शाह ने किया |
इस अवसर पर इन महानुभावजनों को सम्मानित भी किया गया :-
(१) श्री बिशन बहादुर थापा( सुपुत्र स्व०गणेश बहादुर थापा , आजाद हिंद फौज सेनानी)
(२)श्रीमती सुभद्रा थापा( सुपुत्री स्व०गणेश बहादुर थापा आजाद हिंद फौज सेनानी )
(३) श्री उदय ठाकुर ( वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार)
(४) श्रीमती टीना गुरूंग एवं रोहिणी राई( सुपुत्री वरिष्ठ भाषा आंदोलनकारी स्व० श्रीमती जगदीश्वरी राई)

श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न संगठनों से जुड़े महानुभाव जनों एवं स्कूली छात्रों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये | कौसेली सांगितिक ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों द्वारा शहीदों को नमन किया गया | डी०डी०पब्लिक स्कूल एवं आजिविका ज्ञान वाटिका के छात्र/ छात्राओं ने भी देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी |

आज की श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व राज्य मंत्री लै० टी०डी भूटिया ,ईंजि० मेग बहादुर थापा, श्री बालकृष्ण बराल,कर्नल जीवन क्षेत्री ,श्रीअशोक वल्लभ शर्मा, आचार्य कृष्णा प्रसाद पंथी, कर्नल डी बी० थापा, गोर्खाली सुधार सभा के शाखा अध्यक्ष , कै० आर० एस०थापा ,पी०बी०ओ०आर० के अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह बिष्ट, कर्नल माया गुरूंग , श्रीमती कमला थापा, श्रीमती पुष्पा क्षेत्री , श्रीमती लीला शर्मा , श्रीमती वंदना बिष्ट , श्रीमतीएवं वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्‍तियों एवं युवाओं ने शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ||
शहीदों को शत्‌ शत्‌ नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *