क्लेमेंटटाउन में सेंट मेरी स्कूल में “ब्लड डोनेशन कैम्प “का आयोजन किया गया

शनिवार को भारुवाला ग्रांट वार्ड 79 क्षेत्र,क्लेमेंटटाउन में सेंट मेरी स्कूल में “ब्लड डोनेशन कैम्प “का आयोजन किया गया| इस अवसर पर महंत इंद्रेश के कोऑर्डिनेटर मोहित चावला ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे का कम होना माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।

प्रिंसिपल सिस्टर श्रुति ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। पूर्व छात्र अभिषेक परमार ने भी सभी से समय समय पर रक्तदान करने की अपील करी,जिससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस ब्लड डोनेशन कैम्प में स्कूल के इस विशेष सहयोग से 70यूनिट ब्लड इक्ट्ठा हुआ। इस महादान में सेंट मेरी स्कूल क्लेमेंटटाउन के छात्रों के अभिभावकों व छेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया.

इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैम्प का सफल आयोजन कराने में मैनेजर सिस्टर एस्थर,क्षेत्रीय पार्षद राजेश परमार, प्रिन्सिपल सिस्टर श्रुति, स्कूल के पूर्व छात्र अभिषेक परमार, कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा,अध्यापिका वंदना गौतम ,अंजलि निर्वाल,निशांत परवीन,अर्चना रौतेला,विनीता रतूड़ी ,स्मिता सिंह आदि अध्यापिकाओं और कई छात्र छात्राओं ने ब्लड डोनेशन कैम्प को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *