माननीय विधायक सविता कपूर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन ने सयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर अस्पताल में व्यवस्थाओं का सुनिश्चित निरीक्षण किया ।
इस मौके पर सविता कपूर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से वार्तालाप कर उनकी अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया । सविता कपूर ने कहा कि प्रेमनगर अस्पताल इस क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी को लाभ मिल रहा है और इस अस्पताल से दून हॉस्पिटल एवम कोरोनेशन अस्पताल में दबाव कम रहता है । महिलाओं के लिए प्रसूति सेवा भी अस्पताल में बहुत अच्छी है । माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का चौमुखी विकास हो रहा है और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार मजबूत हो रही है ।
अस्पताल स्टाफ द्वारा कुछ समस्याएं बताई है जल्द उन्हें ठीक करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सक अधिक्षक शिव मोहन शुक्ला , विक्की खन्ना , हिमांशु गोगिया, अर्जुन कोहली, नीरू छिब्बर आदि लोग उपस्थित रहे।