दून एनिमल वेलफेयर संस्था ने देहरादून का पहला आइसोलेशन वार्ड बना कर तैयार किया है ,जिस आइसोलेशन वार्ड का मकसद है अधिक से अधिक संख्या में घायल गायों का रेस्क्यु कर उनको अच्छी सेवा वा ट्रीटमेंट दे कर उनकी जान को समय रहते बचाया जा सके, इस आइसोलेशन वार्ड की खासियत है यह 24 घंटे एक हेल्पर और एक पैरावैट डाक्टर हमेशा तैनात रहेंगे ताकि दिन रात सभी घायल गायों को सेवा दी जा सकें,आइसोलेशन वार्ड को मेंटेन करने के लिए कूलर पंखों की व्यवस्था की गई है ताकि हर मोसम में मौसम के अनुकूल आइसोलेशन वार्ड की एयर को मेंटेन किया जा सके ,24 घंटे ठंडे पानी वा पोस्टिक आहार जैसे हरा चारा, खल, मिनरल मिक्सचर,चोकर , गुड इत्यादि की सुविधा भी की गई है ताकि घायल गायों को पौष्टिक आहार मिल सके और गाय जल्द से जल्द रिकवर हो सकें.
24 घंटो में कभी भी इमर्जेंसी पड़ने पर वेटनरी डाक्टर की भी सुविधा दी जा रही है ताकि बडी से बड़ी समस्या होने पर समय रहते गाय को खतरे से बहार निकाल कर उसकी जान बचाई जा सके, मोबाइल एंबुलेंस घायल गायों को रोड से उठा कर गौ शाला तक शिफ्ट करने के लिए आज पशु कल्याण विभाग के निदेशक डॉक्टर नीरज सिंघल जी ने वैन का उद्घाटन किया और सराहना की गई की यह अब तक की सबसे बेहतर सुविधा है नही तो आए दिन गायों के रोड ऐक्सिडेंट में जान चली जाती थी पर सीमित संसाधन होने की वजह से सभी गायों को बचा पाना पॉसिबल नही हो पाता था अब एक कमान और एड होने से गायों को राहत मिलेगी ,वही गौ सेवा आयोग के अध्यक पंडित राजेंद्र अंठवाल जी ने आइसोलेशन वार्ड का उद्धघाटन करते हुए कहा कहा यह हम सब गौ भक्तो के लिए एक खुशी का दिन है जहा एक और आए दिन रोड पर रोज एक्सीडेंट में गौ माता घायल हो जाति है और कोई जल्दी से सुध नहीं ले पता तो ऐसे में ऐसी संस्थाएं ही कमान संभालते हैं दून एनिमल वेलफेयर संस्था द्वारा ये एक सराहनीय कार्य किया गया
इस मौके पर चीफ वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर विद्या सागर कापड़ी जी गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंतवाल जी निदेशक पशु पालन डाक्टर नीरज सिंह सिंघल जी आशु अरोड़ा,डॉक्टर नामित ,अभिषेक जी कृष्णा धाम गौशाला से bhupi चौधरी जी विश्व हिंदू परिषद से राजेंद्र राजपूत जी अंकुर जी v सैंकड़ों गौभगत उपस्थित रहे