प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं डालनवाला वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि एम डी ए कालोनी डालनवाला में सामुदायिक भवन जिसका संचालन डालनवाला वेल्फेयर सोसाइटी कर रही है ।उन्हीने कहा कि समिति निर्धन लड़कियो की शादी धार्मिक आयोजन व अन्य सामाजिक कार्य करती है और सामुदायिक भवन में आयोजन होते रहते है । उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत जी की घोषणा से हुआ था और समिति इसकी रखरखाव करती है और क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा समिति के संरक्षक भी है ।
उनके द्वारा सामुदायिक भवन पर कब्जा का आरोप आश्चर्यजनक निराधार है और बदले की भावना से प्रेरित है और इस कृत्य की हम निंदा करते है और इसका विरोध करते है । उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन सार्वजनिक सम्पति है और समिति को संचालन का अधिकार मिला हुआ है । इस खबर से क्षेत्र में लोगों मे काफी रोष है । उन्होंने कहा कि इस घटना का सरकार को संज्ञान लेना होगा ।अगर क्षेत्रिय विधायक एवं सरकार न चेती तो क्षेत्र की जनता आंदोलन करेगी।