डालनवाला चंदर रोड में सामुदायिक भवन के सचालन पर विवाद है। शुक्रवार को डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े लोग एमडीडीए कालोनी चंदर रोड में एकत्रित हुए। यहां पर एमडीडीए के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि एमडीडी मनमानी कर रहा हे। सोसायटी काफी समय से इसका संचालन कर रही है। एमडीडीए के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस भी पहुंची।
वहीं डालनवाला सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल रायपुर विधायक उमेश शर्मा से उनके निवास पर मिला और विगत दिनों के घटनाक्रम पर चर्चा की । विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही चुनाव द्वारा समिति का गठन किया जाएगा। समिति सामुदायिक भवन के संचालन की जिम्मेदारी लेगी और इसकी रखरखाव एमडीडीए करेगा प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, टीटू त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गंगाराम पांडे, हरीश आदि मौजूद रहे।