दून चेलेंजर एफ सी का मुकाबला दून सिटी एफ सी से हुवा जिसमें दून सिटी 2-0 से जीती गोल किया सौरभ नेगी 20 मिनट और 75 मिनट मे किया गया. आज के दूसरे मैच मे दून स्टार एफ सी का मुकाबला हिमालयन एफ सी से हुवा जिसमें दोनों टीमों ने एक एक अंक प्राप्त किया स्कोर 0-0 रहा. देहरादून सुपर लीग मे चार टीम खेल रही है. दून चेलेंजर एफ सी, दून स्टार एफ सी, दून सिटी एफ सी और हिमालयन एफ सी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव थपलियाल, सचिव राजेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष राहुल रावत, उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत वीर सिंह नेगी , शैलेन्द्र सिंह नेगी, रविंद्र भंडारी,दिलबर सिंह बिष्ट मौजूद रहे मैच रेफरी प्रदीप नेगी, पुष्कर गुसाई, महेन्द्र रावत, अनिल, मिलन, प्रशांत, अनीश छेत्री, मैच कमीशनर सतीश रहे प्रतियोगिता मे देहरादून की 8 टीम प्रतिभाग कर रही है. कल सुबह देहरादून सुपर लीग के दो मैच खेले जायेंगे 7.30 बजे से