राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन एंव नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल के नेतृत्व मे नगर निगम के सफाई कर्मचारियो ने जिलाधिकारी देहरादून को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन एस डी एम शालनी नेगी जी को सोपा गया ज्ञापन मे बताया गया है कि नगर निगम देहरादून मे हर दो वर्ष मे चुनाव कराये जाते रहे है लेकिन चुनाव को लग भग 6 वर्ष हो चुके है चुनाव ना होने से कर्मचारियो का खुला शोषण हो रहा है इससे ये प्रतित होता है कि कर्मचारियो पर लगा तार शोषण हो रहा है ज्ञापन देने वालो मे यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन चौधरी नरेश वैध जी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह लोहट प्रदेश प्रभारी मदनलाल ढिगिया नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल विनोद कुमार इन्दर सिंह सुनील कुमार सूरज सूद साहिल सोमा देवी सोनू चन्दर जगदीश प्रसाद राजीव राजोरी दीपक आदि सैकडो कर्मचारी मोजुद थे.