नैनीताल में हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की शिनाख्त मुरादाबाद निवासी ईरम (32) पत्नी गुलजार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ सोमवार से होटल में रुकी हुई थी। गुलजार दोपहर में होटल कर्मियों से पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने व दवा लाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।
काफी देर तक जब महिला ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नैनीताल विभा दीक्षित व तल्लीताल के थानाध्यक्ष मौके पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।