खलंगा के जंगलों को बचाने के लिए काफी लोग खलंगा में एकत्रित हुए

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार खलंगा के जंगलों को बचाने के लिए काफी लोग खलंगा में एकत्रित हुए जबकि कई संघटनो में अचानक आज के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था फिर भी कई लोग खलंगा में आए व पेडो की सुरक्षा का संकल्प लिया सामाजिक कार्यकर्ता जयदीप सकलानी पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नेगी सतीश धौलखंडी जैकृत कंडवाल आदि ने जनगीत गाय व जगमोहन मेंदीरत्ता सामाजिक कार्यकता ने देहरादुन के बदलते मौसम के कारणों पर प्रकाश डाला व जलनिगम के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार जनदबाव के कारण अभी उस प्रोजेक्ट की गति धीमी हुई है हरि ओम पाली गणेश धामी आदि केसाथ साथ महाकाल संस्था भी आज अपने सदस्यों के साथ खलंगा बचावो अभियान में शामिल हैइसकार्यक्रम में बालकिशन शर्मा,हेम राज उपस्थित थे मेंदीरत्ता ने ये भी बताया कि 5 जून सुबह 7 बजे गांधी पार्क में एकत्रित होकर पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को बचाने के लिए बहुत सारे संघटन ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने का संकल्प लेंगे व जैसा समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि गांधी पार्क को पी पी मोड पर दिया जाने का निर्णय लेने का विचार है अतः उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी के बीचो बीच इस सुंदर पार्क को बचाने के लिए इसका विरोध करेंगे जिसमे काफी संख्या में दैनिक सैर करने वाले भी शिरकत करेंगे जगमोहन मेंदीरत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *