पेयजल किल्लत दूर करने को मुख्य महाप्रबंधक से मिले कांग्रेसी

राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में हो री पेयजल की किल्लत को दूर किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने जल भवन नेहरू कालानी स्थित मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से मुलाकात की।

यहां पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पानी की किल्लत को लेकर मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य महाप्रबंधक को बताया कि राजधानी व आसपास के कई क्षेत्रों में दस से पन्द्रह दिनों से पानी नहीं आ रहा है और जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और कई जगह सीवर पाईप टूटा होने के कारण सीवर व पानी की लाईन आपस में मिल गई है जिससे क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही हे जिससे लोग बीमार हो रहे है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि छबील बाग, कांवली रोड, ओंमकार रोड, चुक्खूवाला, खुडबुडा मौहल्ला, एमडीडीए कालोनी मोहनी रोड, प्रीतम रोड, चन्दर नगर, इन्दर रोड, नेमी रोड, बलबीर रोड़, तेगबाहदुर क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है ओर सभी टयूबवैलों पर जनरेटर लगवाये जाये और जिससे बिजली जाने पर पानी की सप्लाई में कोई असर न पडे और जिन क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है उन क्षेत्रों में पानी की पाईप लाईनें बदली जाये।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कैलाशपुरी, आनंद विहार, नेशविला रोड, राजपुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों लो प्रेशर चल रहा है और उसे भी शीघ्र ठीक किया जाये अन्यथा हमें आंदोलन करने के लिए विवश होना पडेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही आंदोलन करने के लिए रणनीति बनाई जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, निवर्तमान पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, दीप वोहरा, आशू रतूडी, जहांगीर खान, गुलशन, मोनू, विशाल, गुलशन, जगवीर सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *