पेयजल संकट के चलते श्री विष्णु प्रसाद गुप्ताजी (पूर्व कैंटबोर्ड उपाध्यक्ष) और श्रीमती प्रभा शाह (मण्डल महामंत्री) ने अधिशासी अधिकारी श्री अभिनव सिंह,सी०ई०ओ०कैंट बोर्ड से मुलाकात की और पेयजल की समस्या निवारण हेतु ज्ञापन सौंपा |छावनी क्षेत्र में डाकरा ,टपकेश्वर ,शेर बाग व गढीकैंट में पानी का संकट गहराता जा रहा है |एकता विहार, शास्त्री ग्राम ,नागेश्वर, और अन्य कई इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से नहीं हो पा रही है |छावनी के सभी ट्यूबैलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसकी वजह से क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है और बिजली की कटौती के कारण भी ओवरहैड टैंक भरने में दिक्कत आ रही है
अधिशासी अधिकारी ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाएं रखने के लिए और अधिक टैंकरों से पानीकी सप्लाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं | उन्होंने कहाकि देहरादून में पानीके टैंकर किराए पर भी नहीं मिल रहे हैं, फिर भी कोशिश की जा रही है कि कहीं से भी टैंकर हायर कर जनता को टैंकरों के द्वारा पानी की सप्लाई दी जाएगी | उन्होंने पेयजल संकट की समस्या के निदान हेतु हरसंभव प्रयासका आश्वासन भी दिया है |