विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में क्लेमेंटटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने नए पौधों लगाए

ट्री को किया ट्रीगॉर्ड से फ्री–आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में क्लेमेंटटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी -सेटर्स -ने कैंटबोर्ड क्लेमेंटटाउन के सहयोग से क्लेमेंटवासियों के साथ मिलकर क्षेत्र में जो पिछले कई वर्षों से पौधारोपण किया था उन पेड़ो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उनमें लगे ट्री गॉर्ड को वेल्डिंग मशीन से काटकर निकाल दिया और फिर दोबारा वेल्ड करके जोड़ दिया, जिसे आने वाले हरेला पर्व में नए पौधों की सुरक्षा के लिए ये ट्री गॉर्ड फिर से उपयोग मे लाये जाएंगे।सेटर्स के सचिव महेश पाण्डे ने कहा कि पौधे लगाना बडी बात नहीं है बल्कि उन पौधों को संरक्षित करना,जीवित रखना ये बड़ी बात है।

सेटर्स के द्वारा पिछले 10 वर्षों से पौधे लगाए जा रहे हैं जिनमे से 80 प्रतिशत पौधे आज पेड़ के रूप में क्षेत्र को हरा भरा कर रहे है साथ ही गर्मी में छाया भी दे रहे है।आज सेटर्स ने सांकेतिक रूप से 2 पेड़ एक सागौन और दूसरा बड़ का पौधा लगाकर क्षेत्र में पौधरोपण की शुरूवात की।आज कार्यक्रम में सेटर्स के सचिव महेश पाण्डे,उपाध्यक्ष कर्नल हीरामणि बर्थवाल,पुष्कर सामंत,कैप्टन आर पी भट्ट,हर्ष भट्ट,धर्मवीर, लक्ष्मण रावत,सुंदरलाल सेमवाल,डॉ राजेश मोहन,जयपाल राव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *