माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज शनि जन्मोत्सव आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, शनि देव का तेल से अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई विश्व शांति देश के चहुमुखी विकास और देवभूमि उत्तराखंड की सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की गई, पूजा अर्चना आचार्य विकास भट्ट ने करवाई, भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया,डिंपल गायकवाड,पंडित गणेश बिजलवान, हर्षपति रयाल, अरविंद बडोनी आदि का विशेष सहयोग रहा