बदरीनाथ को प्राचीन बौद्ध मठ बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अच्युतानंद तीर्थ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है। इस तरह के बयान से हिंसा भड़क सकती है।
कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने बताया कि 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि बोध मठ तोड़कर बदरीनाथ धाम बनाया गया था। इस बयान से वह काफी आहत हुए हैं। उनका आरोप है कि मौर्य बिना किसी साक्ष्य एवं आधार के हिन्दुओं की धार्मिक भावना भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने की भावना और साजिश के तहत उक्त बयान दिया गया है।