श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज (एसजीआरआर) में यूजी की पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 150 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। अभी कॉलेज में 495 सीट खाली हैं। पहली मेरिट लिस्ट से 31 जुलाई से एक अगस्त तक छात्रों को प्रवेश दिया गया, लेकिन अब कॉलेज प्रशासन ने दोबारा से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि कॉलेज में बीए, बीएससी की 645 सीट हैं। सीयूईटी के आधार पर इस बार करीब 1100 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन 700 फाॅर्म गलत भरे गए थे। करीब 400 फाॅर्म सेलेक्ट हुए, इसमें से सिर्फ 150 छात्रों ने ही अभी तक प्रवेश लिया है।
पंजीकरण कराने वाले छात्रों के दाखिले बिना मेरिट के होंगे।
कुछ छात्र पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं और अभी वह दाखिले के लिए आ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उनकी सीट सुरक्षित है। एक दो दिन में आकर वह दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा कॉलेज में अभी बहुत सीट खाली हैं इसलिए दोबारा से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें पंजीकरण कराने वाले छात्रों के दाखिले बिना मेरिट के होंगे।
कुछ छात्र निराश लौटे
प्रो. प्रदीप ने बताया कि बुधवार प्रवेश का अंतिम दिन था। इस दौरान कई छात्र ऐसे भी आए जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा तो दी थी, लेकिन कॉलेज में पंजीकरण नहीं कराया था, ऐसे छात्रों को निराश लौटना पड़ा। इसलिए जिन छात्रों ने सीयूईटी दिया है उनके लिए कॉलेज का एडमिशन पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। ऐसे में छात्र कॉलेज की वेबसाइट sgrrcollege.co.in पर पंजीकरण कर प्रवेश लें सकते हैं।