अलग अलग छात्रः संगठनों से जुड़े छात्रों ने हिमालयन स्टूडेंट फेडरेशन के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज देहरादून के मुख्य द्वार पर NTA द्वारा आयोजित की गई नीट यूजी और नेट परीक्षा में हुई बड़े स्तर पर गड़बड़ी के विरोध में NTA और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया। हिमालयन स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़े छात्रों ने NTA एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाखों लाखों रुपये में प्रश्न पत्र बेचे गए और परीक्षा से पूर्व इंटरनेट पर प्रश्नपत्र बांटा जा चुका था । इसके बावजूद NTA ने इस पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की और परीक्षाएं आयोजित करा दी।
परिणामतः लाखों अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया । हिमालयन स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़े छात्र नेता विशाल चौहान ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अभ्यार्थियों से मांगते हुए तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए। छात्र नेता आयुष ध्यानी ने कहा जब नेट की परीक्षा रातों रात निरस्त की जा सकती है तो नीट परीक्षा क्यों नहीं उन्होंने नीट परीक्षा भी निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर हिमालयन स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़े छात्र बिट्टू वर्मा,रमेश नेगी, सरिता बिष्ट, पंकज त्यागी, शीतल चौहान,आशीष रावत इत्यादि मौजूद रहे।