विश्व जलवन दिवस पर संयुक्तनागरिकसंगठन की ओर से पर्यावरण संरक्षण की चुनौतियाँ

देश के सर्वाधिक प्रदूषित टॉप शहरों में देहरादून का शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है।अब दून को जरूरत है एक नये ग्रेटर देहरादून की जिससे बढती जनसंख्या और वाहनो के दवाब से आजादी मिल सके।शहर की बची खुची सीमित चौड़ाई की सड़कों पर लगे पेड़ो के विनाश की जगह यहा एलिवेटेड रोड फ्लाईओवर बनाकर ही वाहनों के जाम से मुक्ति मिल सकती है।सरकार के पास अब यही एक विकल्प बचा है।यह उदगार विश्व जलवन दिवस पर संयुक्तनागरिकसंगठन की ओर से पर्यावरण संरक्षण की चुनौतियाँ तथा इसके समाधान विषय पर राज्य अतिथीगृह कैंटरोड मे आयोजित गोष्ठी मे वकताओ ने कहे।

इनमे पूर्व सैन्य अधिकारी,राज्य सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी,शिक्षाविद तथा समाजिक संस्थाओ के वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधिगण शामिल हुए।मुख्य अतिथी पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा थे।संचालन सुशील त्यागी ने किया।वकताओ ने कहा भीषण गर्मी मे यदि दूनवासी परेशान हुए हे तो इसके लिए विकास के नाम पर सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण में हजारो पेड़ों का सफाया था।हमे भावी पीढ़ी की जिंदगी को यहा बढते प्रदूषण से बचाना होगा।वक्ताओ का सुझाव था की दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास तक सड़क का चौड़ीकरण बिना पेड़ो को काटे भी सम्भव है।इसके लिए यहां बिजली के पोलो को हटाकर अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाए जाएं तथा अतिक्रमण हटाने के साथ पुलिया को चौड़ा किया जाना इसका समाधान होगा।

वक्ताओं की मांग थी कि रिस्पना बिंदाल के रीवर डेवलपमेंट फ्रंट में विकसित 3 किलोमीटर भूमि पर शहरी वन उगाया जाए जिससे यह जमीन अवैध बस्ती मे तब्दील होने से भी बचेगी और स्वच्छ आक्सीजन भी नसीब होगी।बिल्डरो द्वारा विकसित हाईराईज बिल्डिंग्स में भूमि के कंक्रीटीकरण को तव्वजो देने और नियमानुसार वृक्षारोपण न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया की इन्हे पेनाल्टी लगाकर वृक्षारोपण हेतु बाध्य किया जाना जरूरी है। गोष्ठी में चौधरी ओमवीरसिंह,गिरीश चंद्र भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, आईपीएस रावत,ब्रिगेडियर केजीबहल,कर्नल केएस मान,लै.कर्नल गम्भीरसिंह,कर्नल बिक्रम सिंह थापा, ठाकुर शेर सिंह,आरपी एस रावत,अमर सिंह धुनता, यज्ञ भूषण शर्मा, दीपचंद शर्मा,यशवीर आर्य, दिनेश भंडारी, पदम सिंह थापा, मुकेश नारायण शर्मा, शक्ति प्रसाद डिमरी, एस एन उपाध्याय, खुशबीर सिंह,बिशमभरनाथ बजाज, प्रमोद कुमार सैनी, श्याम राणा, मधुसूदन शर्मा,नंदकिशोर त्रिपाठी, केपी सकलानी, बलवीर सिंह रावत दिनेश चंद्र नैनवाल, बीनू अरोड़ा, पीसी नागिया, प्रदीप कुकरेती, उपेंद्र बिजलमान, पीसी खंतवाल,अवधेश शर्मा आदि शामिल थेइस अवसर पर अवधेश शर्मा को संगठन का सचिव नियुक्त करते हुए इन्हे सम्मानित भी पूर्व मेयर गामा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *